तमंचे की नोक पर महिला से दुष्कर्म

 फतेहपुर l थरियांव  थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि उसके पति सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं वह ससुर के साथ घर पर ही रहती है।   देर रात पेट दर्द होने पर घर के बाहर ही बने शौचालय में फ्रेश होने गई थी। जब वापस लौट कर आई तो उसके कमरे में अश्विनी दुबे व उनका भांजा मोनू उर्फ आशीष पुत्र राजकुमार निवासी बिजौली मौजूद थे। जब तक मैं चिल्ला पाती दोनों ने मिलकर तमंचे की नोक पर जबरन मेरा शोषण किया फिर उसी अवस्था का एक वीडियो भी बना लिया और मेरी पूरी जेवर लूट कर भाग गए। मैंने डर की वजह से ससुर को नहीं बताया। दो-तीन दिन के बाद हिम्मत जुटाकर अपने मायके में जाकर पिता और भाई से बताया जिसके बाद वह और मेरे ससुर मुझे थरियांव थाने लेकर गए और पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। मगर थाना पुलिस मुकदमा लिखने के लिए टालमटोल करती रही। वहां मौजूद दरोगा ने कहा कि तुम्हारे जेवर दिला देंगे मुकदमे के चक्कर में मत पड़ो। जबकि इस बाबत महिला के ससुर ने बताया की दोनों आरोपियों में एक पारिवारिक भतीजा लगता है और दूसरा उसका भांजा है बहू के दोनो ने घटना को अंजाम दिया है और जेवर लूट ले गए हैं। डर है कि कहीं वीडियो वायरल न कर दे। उन्होंने बताया कि बुधवार को बहू को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलने गए थे मगर किसी मीटिंग में होने की वजह से भेंट नही हो पाई।