फतेहपुरlकेन्द्रीय वस्तु एवम सेवाकर के तामेश्वर चौराहा आबूनगर फतेहपुर रेंज कार्यालय में सबका विश्वास योजना एवम जीएसटी के नए ट्रायल रिटर्न के सम्बंध में एक सेमिनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार में बहुतायत संख्या में व्यापारियों व अधिवक्ताओ ने भाग लिया फतेहपुर रेंज कार्यालय के अधीक्षक संजीव चौधरी ने योजना के सम्बंध में विस्तृतजानकारी दी तथा व्यापारियों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की साथ ही व्यपारियो की समस्याओं का पूरी तत्परता के साथ निदान करने का आश्वासन दिया , निरीक्षक संजीव विश्वकर्मा ने बताया कि केन्द्रीय उत्पाद व सेवा कर के विवादों का निपटान रुपये 50 लाख तक के मामलों में टैक्स का 30 प्रतिशत जमा करके किया जा सकता है, साथ ही इस योजना में ,, ब्याज पेनाल्टी , व लेट फीस पूरी तरह से माफ किया गया है, सेमिनार को सम्बोधित करते उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने व्यपारियो की समस्याओं से अवगत कराया तथा व्यपारियो की समस्त समस्याओ को शीघ्र निस्तारण की मांग की साथ ही व्यपारियो से अपील की उपरोक्त योजना अत्यन्त लाभकारी है योजना का लाभ दिखाएं परेशानी होने पर सम्पर्क कर सकते है वरिष्ठ अधिवक्ता सुधाकर अवस्थी व संजीव अग्रवाल ने सिस्टम की गड़बड़ी की वजह से रिटर्न न भर पाने के मामलों में लेट फीस को माफ किये जाने की मांग की सेमिनार में प्रमुख रूप से अनिल वर्मा, वीरेन्द्र सिंह, अधिवक्ता सुनीता गुप्ता श्रवण गौड़ रोल ट्यूब से एस पी यादव, पैनम ग्रुप से पी एस अवस्थी रणजीत सिंह धनन्जय पाण्डेय सुधाकर पाण्डेय सहित अनेक अधिवक्तागण व व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे l
जीएसटी नए ट्रायल रिटर्न सेमिनार का आयोजन