विकलांग विद्यालय में निशुल्क औषधि वितरण

 अनुराग होमियो क्लीनिक व श्री साई होमियो हॉल के संयुक्त तत्वाधान में डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने व डेंगू से बचाव हेतु लर्निंग एक्सेलरेटेड कैम्प के 60,भावना दिव्यांग संस्थान के 40 व श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर व दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के 45 दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क होमियोपैथिक औषधि वितरित की गई।इसअवसर पर अरुण मिश्र जी,भावना श्रीवास्तव जी,मनीष जी सहित प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण जी व अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।