उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण का प्रशिक्षण कल से
 


फतेहपुर । उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राजकीय फल संरक्षण केंद्र द्वारा महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार योजनांतर्गत 03 दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण 22 से 24 नवंबर तक न्याय पंचायत बडनपुर विकास खंड हसवा में दिया जा रहा है । जिसमे हाईस्कूल पास 20 वर्ष से अधिक की आयु उम्र के 30 प्रशिक्षार्थियों द्वारा भाग लिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण में लाभार्थियों को जेम, जैली, आचार, मुरब्बा, चटनी, स्वास एवं आटा चक्की, मिनी पालिसर, मसाले पैकिट आदि उद्योग लगाने की जानकारी दिलीप कटियार पूर्व   प्रभारी एवं डॉ0 पी0के0 सिंह उद्यमी ने विस्तृत जानकारी दी । इस प्रशिक्षण का उदघाटन जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या-32 ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर केन्द्र प्रभारी अमृत लाल, शकुंतला व अरुणंजय सिंह उपस्थित रहे ।