फतेहपुर
ललौली फतेहपुर । ललौली थाने के मिलकन डेरा गांव के समीप एक मोटरसाइकिल और ट्रक में भिड़ंत हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार 3 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कर्मजीत पुत्र कल्लू 25 वर्ष ननकी पत्नी हीरालाल 45 वर्ष
सोनू पुत्री स्वर्गीय संतोष 16 वर्ष
बाइक से पलरा जिला बांदा थाना चिल्ला से वापस अपने गांव बेनू थाना ललौली जा रहे थे की मिल्किन डेरा बाबा ढाबा के सामने डंपर मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई जिससे यह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को 100 नंबर से बहुवा पीएससी भेजा गया जहां जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने घायलों को फतेहपुर जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया।