<no title>
2 वर्ष पहले घर से भागा जिनको मिला अपने परिजनों को

November 16, 2019 • SUJAN SINGH GAUTAM


" alt="" aria-hidden="true" />फतेहपुर । थाना कल्याणपुर के गोपालगंज में 02 वर्ष पूर्व अपने घर से भागकर आया रिंकू पुत्र राधेश्याम निवासी बुझा चंदौली थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी इधर उधर घूम रहा था  जिसकी तलाश  परिजन  लगातार कर रहे थे जिसे फतेहपुर पुलिस ने ढूंढ कर  रिंकूू की माता पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय राधेश्याम व उनके साथ आए उनके परिवारीजनों को चाइल्ड हेल्पलाइन व व0उ0नि0 कल्याणपुर के सहयोग से सुपुर्दगी में दिया गया। रिंकू की माता व परिवारीजन लड़के को पाकर  खुश हुए। व फतेहपुर पुलिस का धन्यवाद दिया।