मत्स पट्टे का हुआ आवंटन


खागा।एसडीएम की अध्यक्षता मे मत्स्य ठेका/पट्टा का आवंटन किया गया। पट्टे का आवंटन मात्र एक मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड जरौली विकास खंड असोथर को किया गयाl
खागा तहसील की सीमा मे बहने वाली यमुना नदी का सम्पूर्ण जलभाग (आरपार) ठेकापट्टे का आवंटन हुआ। जिसमें मत्स्य आखेट का ठेकापट्टा नीलाम समिति द्वारा अंतिम रूप दिया गया। सहायक निदेशक मत्स्य आरडी प्रजापति ने बताया कि 20 लाख 40 हजार की रकम से एक वर्ष के लिए पट्टेधारक धर्मराज निषाद को पट्टा आवंटित किया गया है। पइस मौके पर वन विभाग के रेंजर सचिदानंद सिंह, सिचाई विभाग सहित बीडीओ विजयीपुर, धाता, जिला पंचायत के अधिकारी मौजूद रहे।