मानक पूर्ण करने वाले ही बनेंगे बोर्ड परीक्षा केंद्र


हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2020 को परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बैठक कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में कुल हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 37830 एवं इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की संख्या 28795 कुल परीक्षार्थियों की संख्या 66625 है । जिसे 114 परीक्षा केंद्रों के माध्यम से सम्पन्न कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि बनाये गए सेंटरो की सूची उपजिलाधिकारियों को उपलब्ध कराई जाय और यह सुनिश्चित किया जाए कि छात्राओं को अधिकतम 05 किमी एवं छात्रों को 10 किलोमीटर की परिधि में सेंटर आवंटित करें और सभी विद्यालयों में सीट,सी0सी0टी0वी0 कैमरे, मुख्य द्वार पर लोहे का गेट, बाउन्ड्रीवाल, पेय जल, बालक, बालिकाओं के लिए शौचालय की अलग-अलग व्यवस्था मानक के अनुसार होना चाहिए । यदि विद्यालय में प्रबंधक/प्रधानाचार्य के मध्य किसी तरह का विवाद हो तो केन्द्र नही बनाये जाए । उन्होंने कहा बोर्ड द्वारा प्रस्तावित केंद्रों की स्थिति को देखा जाए और यदि कमी पाई जाती है तो कमेटी के माध्यम से केन्द्र में परिवर्तन किया जाए । पिछले वर्ष के सापेक्ष 470 परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है ।इस अवसर अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा , बिन्दकी प्रहलाद सिंह, खागा विजय शंकर तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे ।