फतेहपुर फतेहपुर lशहर के ज्वालागंज इलाक़े से नजमुद्दीन शाह बाबा की मज़ार को जाने वाले मार्ग (घोसियाने) पर अवैध रूप से चट्टा (मवेशी पालको) वालों का पुनः क़ब्ज़ा हो जाने से आवागमन काफ़ी हद तक बाधित हो गया है। साथ ही सरकारी तालाब गोबर आदि से पाट दिये जाने से दुर्गन्ध के साथ साथ संक्रामक बीमारियों ख़ासकर डेंगू की सम्भावना बलवती हो गई है।
ग़ौरतलब है कि तत्कालीन ज़िला अधिकारी आँजनेय कुमार सिंह ने घोसियाना के लोगों की पुरज़ोर माँग पर इस इलाक़े से चट्टा संचालकों को कड़ी चेतावनी के साथ मवेशियों को सबल यहाँ से हटवा दिया था और उस सरकारी तालाब का भी नगर पालिका से जीर्णोद्धार कराने के निर्देश भी दिये थे जिसपर चट्टा संचालकों ने गंदगी आदि फैलाकर लगभग क़ब्ज़ा कर लिया था।
इस इलाक़े से तालाब व सरकारी पट्टी पर खड़े अवैध टीन शेड भी तोडवा दिया था, किंतु जैसे ही आँजनेय का यहाँ से तबादला हुआ इस इलाक़े पर दबंग चट्टा वालों को फिर से क़ब्ज़ा हो गया हैं। सरकारी तालाब व सरकारी पट्टी पर पुनः टीन शेड खड़े हो गये है तथा गोबर व गंदगी से लोगों का जीना दुशवार हो गया है।
आज चट्टा संचालकों के आतंक व दुर्गंध से परेशान घोसियाना के तमाम लोगों ने ज़िला अधिकारी संजीव कुमार से मिलकर गंदगी व अतिक्रमणकारियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग की। साथ ही एक पत्र सूबे के मुख्यमंत्री को भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए त्वरित कार्यवाही की माँग की है।