फ़तेहपुर जनपद में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एसपी प्रशांत वर्मा ने 10 उप निरीक्षकों को इधर से उधर थानों व चौकियों में तबादला कर तैनात किया है।
बता दें कि शहर जिले का हर्ट होता है जहां कानून व्यवस्था को लेकर तेजतर्रार और अनुभवी लोगों को प्राथमिकता दी जाती है मगर इस समय सदर कोतवाली में लगभग चार ऐसे उपनिरीक्षक चौकियों में तैनात हैं जिनका प्रथम उद्देश्य अपराध नियंत्रण नहीं बल्कि अपनी जेब गर्म करना है। हालांकि उनके खिलाफ शिकायतों का अंबार लगा है फिर भी उनमे से सिर्फ एक को ही हटाया गया है। बता दें कि राधानगर चौकी इंचार्ज हेमेंद्र प्रताप सिंह को राधानगर चौकी से हटाकर थाना थरियांव भेजा गया है इनके खिलाफ कई शिकायतें थीं। वहीं तीन चौकियों में अब भी चर्चित दरोगा मौजूद हैं जिनमे से एक पशु तस्करी में लिप्तता पर चर्चा में आए थे और दूसरे को ट्रैक्टरों से वसूली में महारथ हासिल है तीसरे इनमें से सबसे चर्चित दरोगा जेल चौकी इंचार्ज सत्यप्रकाश सिंह हैं जिन पर जिम्मेदारों की कृपा अभी भी बरकरार है जबकि उक्त चौकी इंचार्ज पर छिनैती व मारपीट के गम्भीर आरोप लग चुके हैं मगर उनकी सीट अभी हिलडुल नहीं रही। वहीं इससे पहले भी कई मामलों में रुपए लेने के आरोप उक्त दरोगा पर लग चुके हैं मगर एक सत्ताधारी की छत्रछाया में जेल चौकी इंचार्ज की सीट मजबूत है। चर्चा है कि एक सत्ताधारी के गुर्गे पुलिस के नाम पर कई ट्रकों से एंट्री वसूल करते हैं और जेल चौकी क्षेत्र से सकुशल निकालते हैं। उधर दरोगा को भी किसी की छत्रछाया की जरूरत है सो दोनो हाथ से ताली बज रही है। वहीं एसपी ने प्रभारी चौकी बाकरगंज विपिन कुमार यादव को थाना कोतवाली स्थानांतरण किया है। सत्यपाल सिंह को थाना बिंदकी से एसएसआई कोतवाली बनाया गया है यह भी क्राइम कंट्रोल में फेल होने पर शहर की कचहरी चौकी से लगभग तीन वर्ष पूर्व हटाए गए थे इन पर तो एक मामले में तत्कालीन एसपी कलानिधि नैथानी ने मुकदमा दर्ज कराते कराते छोड़ा था। इसी प्रकार एसआई अश्विनी कुमार सिंह को छिउलहा चौकी इंचार्ज से प्रभारी चौकी राधानगर बनाया गया है यह इससे पूर्व जेल चौकी में इंचार्ज के रूप में मोरंग के समय मे खूब मलाई काट चुके हैं रोड का पूरा ज्ञान इन्हें प्राप्त है इसलिए पुनः जोड़ जुगत करके राधानगर पहुंचे हैं। पूर्व में इनके जेल चौकी से हटने के बाद अगले दरोगा शैलेन्द्र सिंह खुलेआम वसूली रैकेट चलाने में जेल चौकी से निलंबित किए गए थे। उधर रजनीश कुमार तिवारी चौकी इंचार्ज मझिलगांव को प्रभारी चौकी देवमई थाना बकेवर बनाया गया है। वर्षों से डायल हंड्रेड में तपस्या कर रहे तपेश कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी हसवा थाना थरियांव बनाया गया है। इसी प्रकार आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी चौकी हसवा को प्रभारी चौकी बाकरगंज बनाया गया है इनकी भी राधानगर चौकी में तैनाती रह चुकी है। विवेक कुमार सिंह थाना किशनपुर को प्रभारी चौकी छिउलहा थाना हथगांव बनाया गया है। सूरज कुमार कनौजिया को थाना थरियांव से प्रभारी चौकी मझिलगांव थाना खागा भेजा गया है। इसी प्रकार वसूली के आरोपों में चर्चित दरोगा रमाकांत गिरी को एसपी ने लाइन का रास्ता दिखाया है।
10 उप निरीक्षकों का पुलिस कप्तान ने किया फेरबदल